निर्माता साजिद नाडियाडवाला के घर इनकम टैक्स का छापा

आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में मंगलवार को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के कार्यालय, आवास और अन्य संपत्तियों की तलाशी ली.

Advertisement

अकरम शकील

  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में मंगलवार को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के कार्यालय, आवास और अन्य संपत्तियों की तलाशी ली. आयकर विभाग के अधिकारी के मुताबिक ‘हम फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं. उनके घर, कार्यालय और अन्य परिसरों की तलाशी ली जा रही है.'

सूत्रों ने बताया कि तलाशी कर चोरी के संदेह में की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके कुछ चार्टर्ड खातों की भी जांच की जा रही है. इस बीच, कई बार प्रयास किये जाने के बावजूद नाडियाडवाला या उनके पीआर की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Advertisement

-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement