इस साल महाराष्ट्र में 1,088 किसानों ने किया सुसाइड

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस साल मई के आखिर तक महाराष्ट्र राज्य में 1,088 किसानों के आत्महत्या करने की खबर है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस साल मई के आखिर तक महाराष्ट्र राज्य में 1,088 किसानों के आत्महत्या करने की खबर है.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक , किसानों की आत्महत्या का ये आंकड़ा बीते दो महीनों मेंलगभग दोगुना हुआ है. इसी साल जनवरी और मार्च में करीब 601 किसानों ने आत्महत्या की थी. बेमौसम बारिश की वजह से खराब फसल का नुकसान झेल रहे किसानों की आत्महत्या करने की खबरें पिछले साल आखिर से ही आ रही हैं.

Advertisement

ध्यान रहे कि सरकार ने किसानों के आत्महत्या के 1,088 मामलों में से 545 को मुआवजे के लिए योग्य माना है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के क्षेत्र विदर्भ से सामने आए हैं. विदर्भ में अब तक 564 किसानों के आत्महत्या करने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement