पिछले 11 साल से कोटला में अजेय रहा है भारत

भारतीय दौरे में अबतक एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे वनडे मुकाबले के लिए विराट कोहली के होमग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के उस मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इसके अलावा टीम इंडिया ने फीरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में पिछले 11 सालों से कोई भी मैच नहीं हारा है.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

BHASHA / अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

भारतीय दौरे में अबतक एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे वनडे मुकाबले के लिए विराट कोहली के होमग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के उस मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इसके अलावा टीम इंडिया ने फीरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में पिछले 11 सालों से कोई भी मैच नहीं हारा है.

Advertisement

11 सालों से अजय रही है रही है टीम इंडिया
भारत ने फिरोजशाह कोटला पर भारतीय टीम ने अप्रैल 2005 में गंवाया था. पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया यह वनडे मैच भारतीय टीम चार विकेट से हार गई थी. इसके बाद हालांकि भारत के लिए यह मैदान भाग्यशाली बन गया और पिछले 11 साल में उसने कोटला में टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं जिनमें से 11 में उसने जीत दर्ज की, एक ड्रा रहा जबकि एक मैच पिच खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया था. यदि वनडे की बात करें तो कोटला में भारत ने कुल 18 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से 12 में उसे जीत और पांच में हार मिली जबकि एक का परिणाम नहीं निकला. भारतीय कोच अनिल कुंबले के पसंदीदा मैदान पर टीम ने 2006 से लगातार छह वनडे मैच जीते हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड कोटला मैदान पर एक भी मैच नहीं जीती है
जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो उसकी टीम को फिरोजशाह कोटला में आज तक सफलता नहीं मिली. उसने भारत के खिलाफ इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले जिसमें एक में उसे हार मिली जबकि एक ड्रा रहा. न्यूजीलैंड ने यहां पर इससे पहले दो एकदिवसीय मैच भी खेले लेकिन भारत ने इन दोनों में उसे करारी शिकस्त दी.

मोहाली में खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मोहाली में खेला जाएगा जहां कीवी टीम ने कुछ मैचों में जीत का स्वाद चखा है. लेकिन ये मैच उसने भारत नहीं बल्कि उसके पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं. भारत के खिलाफ मोहाली में न्यूजीलैंड पहली बार वनडे खेलने के लिए उतरेगा. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच पीसीए स्टेडियम में केवल दो टेस्ट मैच खेले गए और वे दोनों ड्रा रहे.

मोहाली में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है
न्यूजीलैंड ने मोहाली में तीन वनडे खेले हैं जिसमें दो मैचों में उसने पाकिस्तान (1997 इंडिपेंडेस कप और 2006 आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी) को हराया था. जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 2006 में खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने यहां विश्व टी20 का एक मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला जिसमें उसने जीत दर्ज की थी. रांची और विशाखापट्टनम में क्रमश (चौथा और पांचवां वनडे खेला जाएगा) और इसमें पहली बार ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी. विशाखापट्टनम में 2012 में इन दोनों टीमों के बीच एक टी20 मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण उस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement