दरभंगा में स्कूली बस और बालू से लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर

दरभंगा में आज एटा जैसी भीषण दुर्घटना होते होते बची. एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई. बस में 12 बच्चे सवार थे. जिसमें से 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई

सुजीत झा / अमित रायकवार

  • दरभंगा ,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दरभंगा में आज एटा जैसी भीषण दुर्घटना होते- होते बची. एक स्कूली बस बालू से लदे ट्रक से टकरा गई. बस में 12 बच्चे सवार थे. जिसमें से 9 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो बच्चों और स्कूल बस के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्कूल बस और ट्रक से भिड़ंत के बाद इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर हाइवे पर एक के बाद एक सात गाड़ियां टकरा गईं.

Advertisement

स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर
प्रत्यक्षदर्षियों के मुताबिक बेला पब्लिक स्कूल की बस जिसमें 12 बच्चे सवार थे. जैसे ही एनएच 57 आई और उसी लेन में आ रहे बालू से भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. स्कूल बस अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाकर सड़क पर पटल गई. उसके बाद पीछे आ रही गाड़ियां भी अनियंत्रित हो गई और आपस में एक दुसरे से टकराने लगी. जिसमें चार ट्रक दो बस और एक कार थी.

9 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हाइवे पर पलटी स्कूली बस के सभी बच्चों को बस का शीशा तोड़ कर निकाल गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया. बच्चों के अलावा अन्य वाहनों की दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement