इमरान खान की पिंकी से शादी के पीछे अंधविश्वास

65 साल के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दिल आया 50 साल की महिला पर

Advertisement
65 साल के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दिल आया 50 साल की महिला पर 65 साल के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दिल आया 50 साल की महिला पर

मनीष दीक्षित / संध्या द्विवेदी

  • ,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान की तीसरी शादी पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय है. इस शादी के चर्चा में होने की वजह एक अंधविश्वास भी है. 65 साल के इमरान खान की 50 साल की बुशरा मानेका से 1 जनवरी को शादी की खबर आई. हालांकि उनकी पार्टी पीटीआई ने इस खबर से इनकार किया. लेकिन साथ ही ये भी कह दिया कि इमरान ने शादी का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव पर बुशरा मानेका उर्फ पिंकी अभी अपने घरवालों और बच्चों से राय के बाद फैसला करेंगी.

Advertisement

पाकिस्तान के जंग मीडिया समूह ने इस खबर को ब्रेक किया है. पांच बच्चों की मां बुशरा का बयान आया है कि मैंने तीन महीने पहले खुला लिया है. लेकिन उनके पति खावर फरीद मानेका का कहना है कि 30 साल से हमारी जिंदगी ठीक चल रही थी लेकिन तीन साल पहले जब से बुशरा और मेरे दरम्यान इमरान खान आए तब से हमारे संबंध खराब हो गए. मैंने तीन महीने पहले बुशरा मानेका को तलाक दे दिया है. 

बुशरा मानेका एक संपन्न और राजनीतिक दबदबे वाले खानदान से ताल्लुक रखती हैं. 2015 में एक उपचुनाव के सिलसिले में इमरान से उनकी पहली मुलाकात हुई जिसमें इमरान ने उनसे कैंडीडेट के जीतने की संभावना पर बात की. आध्यात्मिक रुझान वाली बुशरा ने उनके कैंडीडेट के जीतने की बात कही और वो जीत गया, इससे इमरान का झुकाव इस महिला की ओर हुआ. इसके बाद इमरान की बुशरा से मुलाकातें बढ़ती गईं. इस बीच बुशरा ने इमरान को सलाह दी कि अगर आप प्राइम मिनिस्टर बनना चाहते हैं तो तीसरी शादी करनी पड़ेगी और ये एक तारीक को करनी होगी. इसी सलाह के बाद इमरान ने ये कदम उठाया है. पाक मीडिया के मुताबिक दोनों की शादी, एक जनवरी को ही शादी हुई है. पत्रकारों ने 1 जनवरी को इमरान का मोबाइल बंद रहने  इससे पहले जुलाई 2016 में बुशरा की बहन से इमरान शादी की अफवाह उड़ी थी. इमरान खान पहले भी दो शादियां कर चुके हैं और बीवियों से तलाक भी ले चुके हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग इमरान की शादी के लिए नहीं बल्कि इस बात के लिए खिंचाई कर रहे हैं कि उन्होंने अंधविश्वास के चलते एक पीरनी से शादी की. लेकिन उनको बधाई देने वाले भी कम नहीं है. मशहूर पाकिस्तानी पक्षकार मेहर तरार ने ट्वीट किया है कि इमरान की शादी के मसले में लाखों लोगों की दिलचस्पी होती है. मेरी तरफ से उनको ढेर सारी बधाई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement