हॉलीवुड में इंडियंस के लिए अच्छे रोल नहीं : इमरान खान

ए‍क्‍टर इमरान खान का मानना है कि हॉलीवुड में इंडियन एक्‍टर्स के लिए अच्छी भूमिकाओं की कमी है.

Advertisement
actor Emraan Khan actor Emraan Khan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर, इरफान खान और निमरत कौर जैसे कलाकार हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं, लेकिन ए‍क्‍टर इमरान खान का मानना है कि हॉलीवुड में इंडियन एक्‍टर्स के लिए अच्छी भूमिकाओं की कमी है. ..तो '2 स्टेट्स' में आलिया से इश्क लड़ाते इमरान खान!

इमरान ने मुंबई में चल रहे मुंबई फिल्म फेस्‍ि‍टवल के मौके पर यह बात कही. उन्‍होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि भारतीय कलाकारों हॉलीवुड में अच्छी भूमिकाएं मिलती हैं. आपको या तो हीरो के दोस्त या एक ऐसे व्यक्ति का रोल मिलता है, जो किसी कोने में अपनी छोटी सी दुकान चलाता है.

'जाने तू..या जाने ना', 'आई हेट लव स्टोरी' और 'डेल्ही बेली' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके इमरान ने कहा, 'सच यह है कि हॉलीवुड में भारतीयों के लिए अच्छी भूमिकाएं नहीं हैं, इस‍लिए मैं यहां बहुत खुश हूं.' अभिनेता इमरान खान ने की सगाई

Advertisement

 - इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement