मुलायम-लालू समेत एक मंच से गरजे कई दिग्गज, पढ़ें कार्यक्रम की 10 मुख्य बातें

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. सपा की सरकार लौटेगी. अखिलेश ने ये भी कहा- पहले हमें तलवार देते हो और फिर कहते हो कि तलवार ना चलाओ. तलवार दोगे तो चलाएंगे ही.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में रजत जयंती समारोह मनाया गया है. जानिए लालू यादव, शरद यादव, मुलायम सिंह, अखिलेश सिंह और शिवपाल यादव सहित अन्य दिग्गजों ने इस मौके पर क्या-क्या प्रमुख बातें कही.

1. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. सपा की सरकार लौटेगी. उन्होंने कहा कि वे 'किसी भी टेस्ट' के लिए तैयार हैं. पार्टी को होने वाले नुकसान से भी आगाह किया.

Advertisement

2. अखिलेश ने ये भी कहा- पहले हमें तलवार देते हो और फिर कहते हो कि तलवार ना चलाओ. तलवार दोगे तो चलाएंगे ही.

3. मुलायम सिंह ने कहा कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, सांप्रदायिक ताकतों को बाहर रोकेंगे.

4. शिवपाल यादव ने कहा कि कुछ लोगों को विरासत में मिल जाता है और कुछ लोग जिंदगीभर मेहनत करते रह जाते हैं, कुछ नहीं मिलता. इशारा अखिलेश की ओर भी था.

5. शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने अच्छा काम किया है. लेकिन उन्होंने भी बहुत सहयोग किया है. उन्होंने ये भी कहा- कहो तो खून देने को तैयार हूं.

6. लालू यादव ने कहा कि जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था, वैसे ही यहां से भी खदेड़ेंगे.

7. लालू यादव ने अखिलेश और शिवपाल यादव के हाथ पकड़कर हवा में उठाए. अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छुए.

Advertisement

8. शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है, आगे क्या होता है, देखते हैं.

9. अजित सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सांप्रदायिक ताकतों के दम पर यूपी का बंटवारा करना चाहती है.

10. एचडी देवेगौड़ा ने कहा- हमें बीजेपी को हराने के लिए एकजुट रहना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement