अवैध तौर पर देश में बसे बांग्लादेशी हिंदुस्तान की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा: गृह मंत्रालय

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल का जवाब देते हुए राज्य सभा में ये जानकारी दी. गृहमंत्रालय के मुताबिक अवैध तौर पर भारत में बसे हुए बांग्लादेशियों के चोरी, सेंधमारी, तस्करी, मानव तस्करी और नशे की तस्करी में शामिल होने के मामले सामने आएं हैं.

Advertisement
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

देश में बांग्लादेशियों के अवैध तौर पर रहने का मुद्दा सुर्खियों में बना रहता है. अब गृह मंत्रालय ने माना है कि ये अवैध बांग्लादेशी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हथियार भी बन सकते हैं.

हिंदुस्तान में छुपे हुए इन बांग्लादेशी घुसपैठियों का देश विरोधी ताकतें या फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उग्रवाद, इस्लामिक कट्टरपंथ या फिर सांप्रदायिक हिंसा में इस्तेमाल हो सकता है.

Advertisement

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल का जवाब देते हुए राज्य सभा में ये जानकारी दी. गृहमंत्रालय के मुताबिक अवैध तौर पर भारत में बसे हुए बांग्लादेशियों के चोरी, सेंधमारी, तस्करी, मानव तस्करी और नशे की तस्करी में शामिल होने के मामले सामने आएं हैं.

पिछले तीन साल में (2014, 2015, 2016 के) आंकड़ों के मुताबिक अवैध तौर पर हिंदुस्तान में रह रहे 250 पाकिस्तानियों और 1750 बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेजा गया है.

जम्मू में अवैध शरणार्थियों के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि म्यांमार और बांग्लादेश से आकर गैरकानूनी रूप से रह रहे शरणार्थियों के खिलाफ हाल ही में जम्मू में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन वाली महबूबा मुफ्ती सरकार से मांग की थी कि इन शरणार्थियों को फौरन इनके देश वापस भेज दिया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विदेशी विस्थापित देश के लिए खतरा हैं. लिहाजा जम्मू में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश और रोहिंग्या मुस्लिम शरणाथियों को बाहर निकाला जाए. बीजेपी ने शरणाथियों से जम्मू और देश को होने वाले खतरों को लेकर आगाह किया है. पार्टी ने यह भी कहा कि जम्मू में हिंदुओं की आबादी कम करने की साजिश चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement