राजधानी में अवैध हथियारों की तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले दिल्ली पुलिस अवैध शराब माफिया और अवैध हथियारों के कारोबारियों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के तस्करों के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो बाहर के प्रदेशों से अवैध हथियार लाकर दिल्ली में बेचा करते थे.
पुलिस ने गैंग के एक शख्स को गिरफ्तार करके उसके पास से 10 देसी पिस्टल बरामद की हैं. पकड़ में आए हथियार तस्कर का नाम शमसुद्दीन बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक शमसुद्दीन मथुरा का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से अवैध हथियार का करोबार कर रहा है.
26 मार्च को पुलिस को जानकारी मिली थी की द्वारका सेक्टर 23 इलाके में एक शख्स अवैध हथियार लेकर पहुंचने वाला है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में टीम तैनात कर दी.
26 मार्च मंगलवार की शाम करीब 6 बजे पुलिस ने शमसुद्दीन को बैग लिए आते देखा तो उसे दबोच लिया. पुलिस ने शमसुद्दीन को हिरासत में लेकर जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 10 देसी पिस्टल मिलीं.
पुलिस ने शमसुद्दीन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में शमसुद्दीन ने बताया है कि सारी पिस्टल वो मथुरा के एक बड़े तस्कर से खरीद कर लाता था और दिल्ली और आसपास के इलाकों के बदमाशों को बेच देता था. पुलिस का कहना है कि उनके पास मथुरा के उस बड़े तस्कर के बारे में जानकारी मिल गई है और उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
हिमांशु मिश्रा