IIT और NIT में UG कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कॉमन काउंसलिंग

IIT और NIT संस्थानों के UG कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन काउंसलिंग इस वर्ष शुरू हो सकती है. इसकी प्रक्रिया करीब-करीब तय हो चुकी है. जल्‍द ही ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्ट्री के साथ इन संस्थानों की मीटिंग में इसको अंतिम रूप दिया जाएगा.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

IIT और NIT संस्थानों के UG कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन काउंसलिंग इस वर्ष शुरू हो सकती है. इसकी प्रक्रिया करीब-करीब तय हो चुकी है. जल्‍द ही ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्ट्री के साथ इन संस्थानों की मीटिंग में इसको अंतिम रूप दिया जाएगा.

इससे संबंधित नोटिफिकेशन 31 मार्च को जारी किया जा सकता है.खाली सीटों की समस्या को कम करने के लिए कॉमन काउंसलिंग की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन IIT संस्थान ही इसके लिए तैयार नहीं थे.

Advertisement

पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इसके लिए निर्देश दिए थे. शुरुआत होने पर छात्र चॉइस फिलिंग के लिए कॉमन फॉर्म भरेंगे और इनमें आईआईटी तथा एनआईटी संस्थानों को एक साथ चुन सकेंगे.

आईआईटी में नौकरी पाने के हैं अवसर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement