IGNOU में जल्द शुरू होगा सेक्स वर्कर्स के लिए ग्रेजुएशन कोर्स

IGNOU नागपुर में व्यावसायिक यौन कर्मियों (CSWs) के लिए उम्मीद की किरण लेकर आ रहा है. यूनिवर्सिटी में बहुत जल्द 'रेड लाइट एरिया' की संकरी गलियों में बदतर जीवन बिताने वाली महिलाओं के लिए अंडर-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.

Advertisement
IGNOU IGNOU

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 18 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

IGNOU नागपुर में व्यावसायिक यौन कर्मियों (CSWs) के लिए उम्मीद की किरण लेकर आ रहा है. यूनिवर्सिटी में बहुत जल्द 'रेड लाइट एरिया' की संकरी गलियों में बदतर जीवन बिताने वाली महिलाओं के लिए अंडर-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.

इससे पहले IGNOU यह प्रोग्राम कोलकाता और अहमदाबाद में भी शुरू कर चुका है. लेकिन महाराष्ट्र का नागपुर मध्य भारत का पहला ऐसा शहर होगा जहां यह कोर्स शुरू होगा.

Advertisement

यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र के अधिकारियों ने हाल ही में रेड लाइट एरिया की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के दफ्तर में इस बारे में बातचीत के लिए संपर्क किया था. यह क्षेत्र 'गंगा जमुना' नाम से लोकप्रिय है.

IGNOU के क्षेत्रीय निदेशक पी. शिवास्वरूप ने अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' से हुई बातचीत में बताया कि हमारे अधिकारियों ने रेड क्रॉस अधिकारियों से कक्षाओं के संचालन से संबंधित बातचीत की है और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है. वे कोर्स को चलाने के लिए अपना परिसर देने को तैयार हैं.

उन्होंने बताया कि वह रेड क्रॉस के दफ्तर में कक्षाएं चलाने की इजाजत पर जोर इसलिए दे रहे थे क्योंकि वहां पहुंचना महिलाओं के लिए आसान होगा. पढ़ाई के लिए परिसर से बाहर जाने की हिम्मत शायद वहां की महिलाएं न कर पाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement