पाक का विरोध दरकिनार, कश्मीर में हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

भारत ने पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में करीब 98 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं पर काम की रफ्तार तेज कर दी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकास कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

सीमापार से आतंकवाद और कश्मीर के मोर्चे पर पकिस्तान भारत के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी करता रहा है. ऐसा लग रहा है कि अब केंद्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए नए तरीके अपनाने पर विचार कर रही है. भारत ने पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में करीब 98 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजनाओं पर काम की रफ्तार तेज कर दी है.

Advertisement

ये परियोजाएं उन नदियों पर चल रही हैं जो भारत से बहकर पाकिस्तान में जाती हैं. पाकिस्तान इसको लेकर कई बार आपत्ति दर्ज करवा चुका है लेकिन अब भारत इन आपत्तियों को किनारा करते हुए इन परियोजनाओं पर काम की गति बढ़ा रहा है.

इस बारे में पाकिस्तान का कहना है कि भारत की ये परियोजनाएं दोनों देशों के बीच हुए जल समझौते का पालन नहीं करती है और इनकी वजह से पाकिस्तान में पानी की कमी हो सकती है.

काम हुआ तेज
पिछले तीन महीनों में कश्मीर के 6 जलविद्युत परियोजनाओं पर काफी काम हुआ है. जल संसाधन मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के 2 अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं में से कुछ को जरूरी शुरुआती मंजूरी और कुछ को पर्यावरण से संबंधित अनुमतियां भी मिल चुकी हैं.

ये परियोजनाएं चिनबा नदी पर बन रहे हैं. चिनाब सिंधु की सहायक नदी है. पाकिस्तान-भारत के बीच में सिंधु जल समझौता हो चुका है और इसी समझौते को आधार बनाकर पाकिस्तान इन परियोजनाओं पर ऐतराज जताता रहा है.

Advertisement

जब इन परियोजनाओं से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा तो कश्मीर की हाइड्रो पावर जेनरेट करने की क्षमता तीज गुना बढ़ जाएगी. बताया जा रहा है कि इन परियोजनाओं को कुछ मंजूरियां मिलनी बाकी हैं, इनके मिलते ही इनकी सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement