शब्दों को बार-बार बोलने से भाषा जल्द सीखते हैं बच्चे

अक्सर देखा जाता है कि बच्चों के सामने अगर एक ही बात को बार-बार किया जाए तो वह भी उसे कॉपी करने लगते हैं. हाल ही में एक स्टडी ने इस बात का खुलासा किया है कि बच्चों को भाषा का ज्ञान देने के लिए उनके सामने बार-बार शब्द दोहराना जरूरी है.

Advertisement
बच्चों में सीखने की क्षमता बहुत तेज होती है बच्चों में सीखने की क्षमता बहुत तेज होती है

वन्‍दना यादव / IANS

  • लंदन,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

अगर आपका बच्‍चा किसी भाषा को सीखने में संघर्ष कर रहा है तो आप उसे शब्दों को बार-बार दोहरा कर भाषा सिखाएं. एक अध्ययन में यह सामने आइ र्है कि बच्चे उस चीज का नाम आसानी से याद रख सकते हैं जिसे लगातार दोहरा कर बोला गया हो जैसे, रात-रात, दिन-दिन आदि.

ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधार्थी मिटसुहिको ओटा का कहना है कि हमारे अध्ययन के दौरान पहली बार इस तरह के साक्ष्य मिले हैं कि बच्चे दोहराव के साथ शब्द जल्दी सीखते हैं. यही कारण है कि दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों में बच्चों को सि‍खाने के लिए शब्दों का बार-बार दोहराया जाता है, जैसे: पापा, दादा, मामा, काका, चाचा आदि.

Advertisement

इस अध्ययन के दौरान शोध दल ने 18 महीने के बच्चों पर विभिन्न तस्वीरों और कंप्यूटर स्क्रीन के माध्यम से बच्चों पर अध्ययन किया. उनकी आंखों की पुतलियों की रिकार्डिंग से यह पता चला कि दोहराव वाली चीजों पर वे ज्यादा ध्यान देते हैं और तेजी से सीखते हैं. यह अध्ययन लैंग्वेज लर्निग एंड डेवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement