गरबा करने वाले मुस्लिम लड़कों की कराई जाएगी 'घर वापसी': VHP

नवरात्रि शुरू होने से पहले विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी है कि अगर कोई मुसलमान लड़का गरबा करते पाया गया तो उसकी 'घर वापसी' करवाई जाएगी. इतनी ही नहींसंगठन ने यह भी कहा है कि अगर रात 12 बजे से पहले पुलिस ने कार्यक्रम बंद करवाया तो मस्जिद से माइक उतार लिया जाएगा.

Advertisement
Garba Dance Garba Dance

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

नवरात्रि शुरू होने से पहले विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी है कि अगर कोई मुसलमान लड़का गरबा करते पाया गया तो उसकी 'घर वापसी' करवाई जाएगी. इतनी ही नहीं संगठन ने यह भी कहा है कि अगर रात 12 बजे से पहले पुलिस ने कार्यक्रम बंद करवाया तो मस्जिद से माइक उतार लिया जाएगा.

गोमूत्र से मुस्लिम युवाओं को बनाएंगे हिंदू: VHP
गुजरात विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रणछोड़ भरवाड़ ने कहा, 'यह घोषणा भी करवाई जाएगी कि गरबा खेलने जो भी मुसलमान पहुंचेगा उसके बारे में यह माना जाएगा कि वो हिंदू बनने की ख्वाहिश से ही पंडाल में कदम रखेगा. इसलिए पंडाल में पहुंचे हर मुसलमान को गोमूत्र और गंगाजल से हिंदू बनाया जाएगा.'

Advertisement

मस्जिदों से माइक उतारने की धमकी
वीएचपी का ये भी कहना है कि हर बार सिर्फ हिन्दू धर्म के त्योहार को लेकर ही क्यों इस तरह कि गाइडलाइन बनाई जाती है कि रात को 12 बजे गरबा बंद कर दो. हिंदू संगठन ने कहा, 'हर बार यह कहा जाता है कि माइक नहीं चलाना चाहिए उसे ध्वनि प्रदूषण होता है, लेकिन अगर मस्जि‍द पर माइक बजता रहता है. अगर गरबा बंद करवाया जाएगा तो वीएचपी मस्जि‍द के माइक उतार लेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement