बोर्ड चाहेगा, तो खुशी से कप्तानी छोड़ दूंगाः महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद कहा कि अगर बोर्ड उन्हें कप्तानी से हटाना चाहता है तो उन्हें ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
एम एस धोनी एम एस धोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद कहा कि अगर बोर्ड उन्हें कप्तानी से हटाना चाहता है तो उन्हें ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है.

धोनी मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी के सवाल पर भावुक हो गए. उन्होंने कप्तानी पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. अगर यह (मुझे कप्तानी से हटाया जाना) सही है, अगर इससे टीम इंडिया को फर्क पड़ रहा है और अगर वो मुझसे कप्तानी लेना चाहते हैं तो मैं इससे खुश हूं.'

Advertisement

अजिंक्य रहाणे की जगह अंबाती रायडू को टीम में शामिल किए जाने पर धोनी ने कहा, 'प्लेइंग इलेवन का चयन मेरा अधिकार क्षेत्र है. मैं इसकी जिम्मेदारी उठाता हूं. एक तीसरे ओपनर की तरह वो (रहाणे) अच्छा काम करेगा. उसने तेज विकेटों पर अच्छी बल्लेबाजी की है. रहाणे को थोड़ा इंतजार करना होगा.'

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर धोनी ने कहा, 'मेरा आइडिया था कि मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर जाऊं और आजादी से बल्लेबाजी करूं. मैं बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर बल्लेबाजी करना चाहता था. इससे फर्क नहीं पड़ता टीम इंडिया किसके खिलाफ खेल रही है. इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होता है. हमें एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ खेलना था तो हमें बेस्ट टीम बैलेंस देखना था.'

रविंद्र जडेजा का बचाव करते हुए धोनी ने कहा, 'वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आता है. ऐसे में खुद को साबित करना आसान नहीं होता है. मुझे भी बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिलता है. पिछले कुछ मैचों में निचले क्रम के बल्लेबाजों का टेस्ट हुआ है.'

Advertisement

धोनी ने कहा कि कप्तान के तौर पर मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैच प्रेजेंटेशन के समय धोनी ने कहा, 'हमें अधिक रन बनाने की जरूरत थी. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. जब भी साझेदारी हुई, हमने दो विकेट एक साथ गंवा दिए. आपको ऐसे खेल में जोखिम लेना पड़ता है लेकिन अगर आप लगातार दो विकेट गंवाते रहे तो ऐसा करना मुश्किल हो जाता है. मैं इस मैच के लिए गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहराऊंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement