सुरक्षा बलों ने श्रीनगर-बारामुला हाइवे से आईईडी बरामद कर बड़ा हादसा टाला

श्रीनगर पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर एक आईईडी बरामद किया है.

Advertisement
रॉकेट के साथ रखे गए आईईडी को बाद में पास के खेतों में नष्ट कर दिया रॉकेट के साथ रखे गए आईईडी को बाद में पास के खेतों में नष्ट कर दिया

सूरज पांडेय / BHASHA

  • श्रीनगर,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

श्रीनगर पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके में श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर एक आईईडी बरामद किया है.

पुल के नीचे से बरामद किया विस्फोटक
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के एक गश्ती दल ने श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर लवायपुरा में एक पुलिया के नीचे एक बैग पड़ा देखा. उन्होंने तत्काल बम निरोधी दस्ते को बुलाया. बताया जाता है कि रॉकेट के साथ रखे गए आईईडी को बाद में पास के खेतों में नष्ट कर दिया. विस्फोटक के नियंत्रित विस्फोट के चलते कोई नुकसान नहीं हो सका. अधिकारी ने कहा, ‘आईईडी के समय रहते बरामद हो जाने पर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया क्योंकि श्रीनगर-बारामूला मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है और इसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों और नागरिकों दोनों के द्वारा ही किया जाता है.’ अधिकारी ने कहा कि इसी बीच सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित ब्राकपुर में एक बोरे में छिपाए गए दो मोर्टार बम बरामद किए. उन्होंने बताया कि बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement