शाहरुख-आमिर के साथ काम करना चाहते हैं वोंग कार वाई

हांगकांग के मशहूर फिल्म डायरेक्टर वोंग कार वाई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • पणजी,
  • 01 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

हांगकांग के मशहूर फिल्म डायरेक्टर वोंग कार वाई बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने भारत में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'बॉलीवुड में टैंलेंट की कमी नहीं है. मैं भारतीय फिल्मों का प्रशंसक हूं, क्योंकि ये बड़ी मनोरंजक होती हैं. अगर कभी मुझे मौका मिला तो मैं शाहरुख और आमिर खान के साथ काम करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि इन कलाकारों के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बेहद अच्छा रहेगा.'

Advertisement

गोवा में संपन्न इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजे गए वोंग कार वाई की फिल्म ‘द ग्रैंडमास्टर’ को लेकर भी इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म गोवा फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन दिखाई गई.

वोंग कार वाई को बॉलीवुड में शाहरुख-आमिर के अलावा सत्यजीत रे भी बहुत पसंद हैं. उन्होंने कहा,'मैं सत्यजीत रे का बड़ा प्रशंसक हूं और मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं। हाल ही में मैंने ‘द लंचबॉक्स’ देखी, जो कि मुझे बहुत अच्छी लगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement