iChowk: पासवान का नाम उछालने के पीछे क्या है शत्रुघ्न की सियासत?

एनडीए में राम विलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा दोनों खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते रहे हैं, खास कर जीतन राम मांझी के हाथ मिला लेने के बाद. विधान परिषद चुनाव में पासवान की पार्टी को तो एक सीट मिली भी लेकिन कुशवाहा को एक भी नहीं मिली.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा और नरेंद्र मोदी शत्रुघ्न सिन्हा और नरेंद्र मोदी

मृगांक शेखर

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

एनडीए में राम विलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा दोनों खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते रहे हैं, खास कर जीतन राम मांझी के हाथ मिला लेने के बाद. विधान परिषद चुनाव में पासवान की पार्टी को तो एक सीट मिली भी लेकिन कुशवाहा को एक भी नहीं मिली. इस कारण कुशवाहा के तेवर थोड़े कम हो गए.

मंत्री न बन पाने का मलाल
2003 से 2004 तक केंद्र में मंत्री रहे सिन्हा को इस बार भी मंत्रिमंडल में लिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. खुद को मंत्री पद न दिए जाने पर उन्होंने कहा था, "मुझे मंत्रालय नहीं दिया गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा किसी सजा के तहत न किया गया हो."

Advertisement

जब ये सवाल बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के सामने आया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "कौन कहता है उनके पास मंत्रालय नहीं है. उनके पास 'लालू-नीतीश हटाओ मंत्रालय ' है."

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement