ICAI CA Final Result 2019: रिजल्ट घोषित, यहां जानें- कैसे करें चेक

ICAI CA Final Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज सीए फाइनल परीक्षा (ओल्ड और न्यू कोर्स) के परिणाम जारी कर दिए हैं. जानें- कैसे करना है चेक

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

ICAI CA final result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल परीक्षा (ओल्ड और न्यू कोर्स) के परिणाम जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा था परिणाम 16 या 17 जनवरी को कभी भी जारी किए जा सकते हैं.  जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं.

कितने परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

Advertisement

सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन आयोजन नवंबर के महीने में किया गया था. ICAICA फाइनल परीक्षा के लिए 70,000 से अधिक उम्मीदवार ओल्ड कोर्स के थे और  43,000 से अधिक न्यू कोर्स के थे. दुनिया में 330 से अधिक केंद्र थे जहां ICAI CA परीक्षा के लिए उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

 ICAI CA Result 2019: ऐसे चेक करें.

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबासाइट icai.org पर जाएं.

स्टेप 2- "CA final result 2019 link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अपना रजिस्ट्रर किया हुआ नंबर या पिन नंबर डालें.

स्टेप 4- अपनी पूरी जानकारी भरें.

स्टेप 5-  परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट्स पर करें चेक

1- icaiexam.icai.org

2- caresults.icai.org

3- icai.nic.in

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement