iBerry ने लॉन्च किया 14,900 रुपये में फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन

हॉन्ग कॉन्ग की मोबाइल कंपनी आइ बेरी ने Auxus Primie P800 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G जैसी सुविधाएं होंगी.

Advertisement
Representative Image Representative Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

हॉन्ग कॉन्ग की मोबाइल कंपनी आइ बेरी ने Auxus Primie P800 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G जैसी सुविधाएं होंगी. यह फोन 4G डुअल सिम सपोर्ट करेगा और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.

भारत में इस कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए Auxus के साथ करार किया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी है. इस फोन की बिक्री इस महीने के आखिर तक स्नैपडील पर शुरू होगी .

Advertisement

भारत में फिंगरप्रिंट सेंसर वाला इस कीमत का यह पहला स्मार्टफोन है. हालांकि कूलपैड ने भी ऐलान किया है कि वो जल्द ही 10,000 रुपये में फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन बाजार में लाएगा.

क्या हैं खास फीचर्स

प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6753 64 बिट ऑक्टा प्रोसेसर
डिस्पले: 5.5 इंच की OGS डिस्पले जो फुल एचडी (1920 x 1080) पिक्सल का होगा.
रैम: 3GB (डीडीआर 3)
बैट्री: 465 mAh की पॉवरफुल बैट्री जो क्विक चार्ज फंक्शन सपोर्ट करती है जिससे फोन जल्दी चार्ज किया जा सकेगा.
मेमोरी: 16GB इंटरनल, माइक्रो एसडी से बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.  
कैमरा: फिंगरप्रिंट 360 डिग्री टच आईडी के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा.
कनेक्टिविटी: 4G एलटीई, 3G एचएसपीए पल्स, ब्लूटूथ, वाईफाई 802.11, जीपीएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement