गुजरात में IB का अलर्ट, लश्कर के 8 से 10 आतंकियों के घुसने की आशंका, निशाने पर बड़े मंदिर

शनिवार सुबह ही भुज में एक पाकिस्तानी फिसींग बोट लावरस हालात में मिली थी. इस ओर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भुज में आर्मी कैंप के बाहर से एक संदिग्ध शख्स को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
शनिवार सुबह बरामद हुआ लावारिस नाव शनिवार सुबह बरामद हुआ लावारिस नाव

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

गुजरात के भुज में संदिग्ध नाव बरामद होने के बाद आईबी ने राज्य में आतंकियों के घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को जारी अलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 8-10 आतंकी हिंदुस्तानी सरजमीन पर दहशत फैलाने के मकसद से कदम रख सकते हैं. दहशतगर्दों के निशाने पर सोमनाथ और द्वारका जैसे समुद्र से जुड़े बड़े मंदिर हैं.

Advertisement

बता दें कि शनिवार सुबह ही भुज में एक पाकिस्तानी फिसींग बोट लावरस हालात में मिली थी. इस ओर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भुज में आर्मी कैंप के बाहर से एक संदिग्ध शख्स को भी गिरफ्तार किया है. इस शख्स के मोबाइल से सुरक्षाबलों को कुछ तस्वीरें बरामद हुई हैं, जो प्रतिबंधित क्षेत्र की हैं.

संदिग्ध से पूछताछ जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस की टीम गिरफ्तार शख्स से लगातार पूछताछ कर रही है. आर्मी ने इसे कैंप के पास तस्वीरें लेते हुए पकड़ा, वहीं पाकिस्तानी बोट के मिलने से सेना और सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हो गई हैं. बताया जाता है कि बीएसएफ ने यह नाव कोटेश्वर समुद्री तट से बरामद किया है.

सुरक्षाबल नाव की जांच में जुट गए है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में संदिग्ध पाकिस्तानी नाव मिलने की खबर दे दी गई है ताकि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी जा सके.

Advertisement

पिछले महीने भी पकड़ा गया था नाव
गौरतलब है कि पिछले महीने 6 तारीख को भी भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ जिले में समुद्र किनारे एक नाव को पकड़ा था. उस नाव में 11 लोग सवार थे. जांच में पता चला कि सभी पाकिस्तानी मछुआरे निकले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement