पूर्व अंपायर ने कहा- विराट को देखकर लगता है जैसे कोई मॉडल हो

पूर्व अंपायर ने कहा, जब आप विराट को देखते हो तो आपको लगता है कि कोई पुरुष मॉडल है, बड़ा आदमी, लेकिन वह खेल के बारे में काफी कुछ जानते हैं.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

आईसीसी इलीट पैनल के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा है कि उन्हें अंपायरिंग करते हुए सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली और जैक कैलिस को बल्लेबाजी करते देखना काफी पसंद था. उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली एक बेहतरीन इंसान हैं. गोल्ड ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिइंफो से कहा, 'जैक कैलिस, मुझे उनको देखना पसंद था. वह बेहतरीन बल्लेबाज थे, शानदार खिलाड़ी.'

गोल्ड ने कहा, 'सचिन भी मुझे पसंद थे और शायद विराट. मैं कुछ मायने में दुर्भाग्यशाली रहा कि मैं रिकी पोंटिंग को ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए देख नहीं पाया. वह बेहतरीन कप्तान थे.' कोहली के बारे में पूर्व अंपायर ने कहा, 'वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो थोड़े बहुत सचिन जैसे हैं. पूरा भारत उनके पीछे रहता है, लेकिन आपको (इसका) पता नहीं चलेगा.'

Advertisement

अश्विन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार VIDEO, देखने को मिला 'देसी DRS'

पूर्व अंपायर ने कहा, 'आप किसी रेस्टोरेंट में उनके साथ जाकर घंटों बैठकर बातें कर सकते हैं. वह काफी बातें करने वाले शख्स हैं. जब आप विराट को देखते हो तो आपको लगता है कि कोई पुरुष मॉडल है, बड़ा आदमी, लेकिन वह खेल के बारे में काफी कुछ जानते हैं, इसके इतिहास के बारे में भी. शानदार शख्सियत.'

कोहली ने माना- पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी ने मेरे करियर को बदल दिया

गोल्ड हाल ही में इसलिए भी चर्चा में थे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा था कि गोल्ड ने उनकी गेंद पर ग्वालियर में खेले गए वनडे मैच में सचिन को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया था. इसी मैच में सचिन ने 200 रन मारे थे और वह वनडे में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

Advertisement

बता दें कि कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और सचिन की बराबरी के लिए उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है. कोहली ने अब तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,867 रन बनाए हैं और वह वनडे में 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं. वनडे में सबसे कम पारियों में 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली नाम पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement