पहले से बेहतर गेंदबाज बनकर वापसी करूंगा: अजमल

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सईद अजमल की गेंदबाजी पर लगाए गए प्रतिबंध के हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज ने कहा है कि अब उन्होंने सिर्फ अपने एक्शन में ही सुधार नहीं किया है, बल्कि दो नई तरह की गेंद डालने का हुनर भी सीखा है.

Advertisement

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सईद अजमल की गेंदबाजी पर लगाए गए प्रतिबंध के हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज ने कहा है कि अब उन्होंने सिर्फ अपने एक्शन में ही सुधार नहीं किया है, बल्कि दो नई तरह की गेंद डालने का हुनर भी सीखा है. जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है. अजमल के मुताबिक वह बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए अगली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक अजमल ने कहा कि वह अभी अपने लय में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने विश्व कप 2015 में पाकिस्तान के लिए नहीं खेलने का फैसला किया. साथ ही यह भी कहा कि वह आखिरी वक्त में किसी भी खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते थे.

अजमल ने कहा कि अब उनके गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने हरी झंडी दे दी है इसलिए वह और मेहनत करेंगे. फिलहाल उन्होंने क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है.

माना जा रहा है कि विश्व कप के बाद अजमल जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किए जा सकते हैं. इसके बाद साल के आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय श्रृंखला भी हो सकती है, हालांकि इस सीरीज के आयोजन के बारे में अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement