बंदूक की नोक पर किया गया था मैडोना का रेप

पॉप स्टार मैडोना ने खुलासा किया है कि न्यूयॉक सिटी में पहले ही वर्ष में उनके साथ बंदूक की नोक पर रेप किया गया था.

Advertisement
पॉप स्टार मैडोना पॉप स्टार मैडोना

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 05 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 4:40 AM IST

पॉप स्टार मैडोना ने खुलासा किया है कि न्यूयॉक सिटी में पहले ही वर्ष में उनके साथ बंदूक की नोक पर रेप किया गया था.

वेबसाइट 'कांटैक्टम्यूजिक डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, 55 वर्षीय पॉप स्टार ने यह खुलासा हार्पर की बाजार पत्रिका के ताजा अंक में किया है. उन्होंने कहा, 'मैं जैसा सोचा करती थी, न्यूयॉर्क वैसा नहीं था. इसने मेरा स्वागत खुली बांहों से नहीं किया. पहले साल में मुझे बंदूक के बल पर दबोच लिया गया. मेरी पीठ पर चाकू लगा, मुझे जबरन खींचा और इमारत की छत पर मेरा रेप किया गया.'

Advertisement

मैडोना ने बताया, 'मैं नहीं जानती क्यों. वे मेरा रेडियो ले गए, उसके बाद मेरे पास कुछ नहीं बचा था.' यह पहली बार है, जब मैडोना ने जनता के बीच खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें एक मजबूत इंसान बनाया और बचे रहने के लिए लड़ना सिखाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement