अभिनेत्री कोंकणा फिल्म ‘एक थी डायन’ के जरिए पहली बार किसी सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म में दिखने वाली हैं. उनका कहना है कि वे इस तरह की फिल्म करने के लिए बहुत बेताब थीं.
कोंकणा ने कहा, ‘पहली बार मैं एक सुपर नेचुरल फिल्म कर रही हूं. जब मुझे इस फिल्म का प्रस्ताव मिला तो मैं काफी उत्साहित थी. मुझे खुशी और संतोष है कि मैं ऐसी फिल्म कर सकी.’
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने सुना कि विशाल भारद्वाज और एकता कपूर इस फिल्म के पीछे हैं तो मैं और भी ज्यादा उत्साहित हो गई. मैं जानती थी कि यह अच्छी ही होगी.’ कन्नान अय्यर के निर्देशन में बनने वाली ‘एक थी डायन’ में कोंकणा के अलावा इमरान हाश्मी, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलीन भी हैं.
कोंकणा ने डरावनी फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में बताया, ‘ऐसी फिल्मों के लिए मुझमें दीवानापन है. मुझे डरावनी फिल्में देखना बेहद पसंद है.’ विशाल भारद्वाज और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म 18 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.
aajtak.in