फिल्म निर्माता उमंग कुमार का कहना है कि वह उम्मीद करते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' पाकिस्तान में भी रिलीज हो.
उमंग कुमार ने कहा कि वह यह इसलिए चाहते हैं क्योंकि इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. यह फिल्म एक भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर आधारित है जिनकी मौत पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदियों के एक हमले में हो गई थी.
उमंग ने बताया, हम इस फिल्म को उनके सेंसर बोर्ड के पास भेज रहे हैं. फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. हम हर जगह इसे रिलीज करना चाहते हैं. हमने सिर्फ असलियत बयां की है और यह दोनों तरफ की है, भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में नजर आएंगी जबकि रणदीप हुड्डा सरबजीत के किरदार में हैं. रिचा चड्डा, दर्शन कुमार के अलावा और भी कई सितारें इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे.
पूजा बजाज