मैं अनुष्‍का के ब्‍वॉयफ्रेंड विराट कोहली को पसदं करती हूं: कंगना रनोट

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट की नजर है अनुष्का शर्मा के ब्यॉय फ्रेंड यानी की व‍िराट कोहली पर. कंगना को अनुष्का के ब्यॉय फ्रेंड विराट कोहली काफी पसंद हैं और इस बात का खुलासा उन्‍होंने खुद किया है.

Advertisement
Kangana Ranaut and Virat Kohli Kangana Ranaut and Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट की नजर है अनुष्का शर्मा के ब्यॉय फ्रेंड यानी की व‍िराट कोहली पर. कंगना को अनुष्का के ब्यॉय फ्रेंड विराट कोहली काफी पसंद हैं और इस बात का खुलासा उन्‍होंने खुद किया है.

पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान कंगना ने खुद यह बात कही, एक इंटरव्‍यू के दौरान जब उनसे पुछा गया कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं तो उन्‍होंने झट से जवाब दिया 'I Like Anushka 's Boy Friend' यानी कि विराट कोहली . विराट कोहली को बॉलीवुड में चाहने वाली अब अकेली अनुष्‍का ही नहीं बल्कि बॉलीवुड 'क्‍वीन' कंगना भी उन्‍हें पसंद करतीं हैं. अब अनुष्का आपको सावधान होने की जरूरत है क्‍योंकि अब 'क्वीन' की नजर आपके विराट पर है, कहीं यह 'क्वीन' आपके विराट को अपना किंग न बना ले.

Advertisement

हाल ही में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के फिल्‍मफेयर अवॉर्ड से नवाजी गईं कंगना जल्‍द फिल्‍म 'तनु वेड्स मनु' के सीक्वल और इमरान खान के साथ फिल्‍म 'कट्टी बट्टी' में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement