नीतीश से मुलाकात पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- बिहार CM से मेरे निजी संबंध

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात मामले में सफाई दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'नीतीश से मेरे निजी संबंध हैं, मैं जब भी पटना आता हूं नीतीश से मुलाकात करता हूं, उनसे मेरी ये पहली मुलाकात नहीं है.'.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार से मुलाकात मामले में सफाई दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'नीतीश से मेरे निजी संबंध हैं, मैं जब भी पटना आता हूं नीतीश से मुलाकात करता हूं, उनसे मेरी ये पहली मुलाकात नहीं है.'.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो अपनी दोस्ती , परिवारिक मित्रता को किसी राजनीतिक कसौटी पर नहीं उतारना चाहते हैं. शुत्रघ्न सिन्हा से ने कहा, 'मैं बिहार के सीएम पद की रेस में नहीं हूं. सीएम बनने की न मुझमें इच्छा है न ही अपेक्षा. पार्टी जो भूमिका देगी, उसे निभाने के लिए तैयार हूं.'

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं बीजेपी में पहली और शायद आखिरी बार शामिल हुआ हूं. मैं पार्टी में तब शामिल हुआ था, जब दो सीटें थीं. मैं बीजेपी में शामिल था और रहूंगा.'

नीतीश की तारीफ के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'मैं बिहार का हूं, अगर अपने सीएम की तारीफ नहीं करूंगा, तो क्या किसी और के सीएम की करूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement