आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया से छह विकेट से हारने पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्होंने पिच को सही से नहीं परखा था. अफरीदी के मुताबिक अगर उन्होंने पिच को सही से परखा होता तो वो एक और स्पिनर जरूर उतारते.
इतनी फिरकी की उम्मीद नहीं थी
अफरीदी ने कहा कि उन्होंने दूसरे स्पिनर को टीम में इसलिए शामिल नहीं किया क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि विकेट फिरकी लेगा. अफरीदी का मानना है कि उनके गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि पिच इतना स्पिन लेगी. हमने ज्यादा रन नहीं बनाए. हम 30-35 रन कम बना पाए. उनके स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की. हमने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की.'
अफरीदी ने कहा कि अगर उन्होंने पिच को अच्छी तरह जांच-परखा होता तो वह दूसरे स्पिनर को टीम में शामिल करते.
सूरज पांडेय