कभी सी ग्रेड फिल्मों के हीरो हुआ करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड में आज सबसे उम्दा एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें कभी भी इतने चर्चित होने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था.

Advertisement
Nawazuddin siddiqui Nawazuddin siddiqui

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

बॉलीवुड में आज सबसे उम्दा एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें कभी भी इतने चर्चित होने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था.

नवाजुद्दीन को बॉलीवुड में विद्या बालन की 'कहानी' फिल्म से पहचान मिली. उनका कहना है कि जब वह मुंबई आए थे तब फिल्म एक्टर बनने का ख्याल भी नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई बॉलीवुड अभिनेता बनने नहीं आया था. मैं टीवी में काम करना चाहता था लेकिन किसी ने भी मुझे टीवी में काम करने का मौका नहीं दिया. इसलिए मैंने पांच-छह साल तक सी-ग्रेड फिल्मों में काम किया. मैंने एक दो सीन वाले किरदार ही निभाए. मैंने इससे ज्यादा के सपने भी नहीं देखे थे क्योंकि इससे निराशा हो सकती थी. उन्होंने कहा कि लोगों से मिली सराहना से वह खुश हैं.

Advertisement

41 साल के नवाजुद्दीन को उनके 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' , 'तलाश' और 'बदलापुर' के किरदारों के लिए सभी तरफ से काफी सराहना मिली है. वह जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' और 'मांझी-द माउंटेन मैन' में दिखाई देंगे.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement