उत्तराखंड: CM रावत बोले- राष्ट्रपति शासन की धमकी दे रही है बीजेपी

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है. बीजेपी ने दूसरी बार राज्य में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया है. एक पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को हटाने की मांग की है, जो निंदनीय है और ये दुस्साहस भी है.'

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले- बीजेपी ने राज्य में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले- बीजेपी ने राज्य में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया

रोहित गुप्ता

  • देहरादून,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला.

बीजेपी राष्ट्रपति शासन की धमकी दे रही है CM
रावत ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है. बीजेपी ने दूसरी बार राज्य में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया है. एक पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को हटाने की मांग की है, जो निंदनीय है और ये दुस्साहस भी है.'

Advertisement

आपात बैठक में टला राष्ट्रपति शासन का फैसला
केंद्र सरकार उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार कर रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को पीएम मोदी ने कैबिनेट की जो आपात बैठक बुलाई थी, उसमें फिलहाल राष्ट्रपति शासन का फैसला टल गया है. करीब एक घंटे चली इस बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने समेत केंद्र के सामने उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर विचार किया गया है.

स्टिंग से घिरे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रावत ने रविवार को कहा, 'राज्य में घटिया दर्जे की राजनीतिक की जा रही है. राज्य की लड़ाई अब स्टिंगबाजों और उत्तराखंड के बारे में सोचने वालों के बीच है.' शनिवार को हरक सिंह रावत और बागी विधायकों ने हरीश रावत पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया था और इसमें सीएम को कथ‍ित तौर पर विधायकों को प्रलोभन देते हुए दिखाया गया था.

Advertisement

हरीश रावत हमें मरवा भी सकते हैं: कोश‍ियारी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता भगत सिंह कोश‍ियारी ने भी रविवार को मुख्यमंत्री पर हमला बोला. कोश‍ियारी ने कहा, 'वो (हरीश रावत) किसी भी हद तक जा सकता है, वो हमारे लोगों को मरवा भी सकता है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सरकार नाजायज है, इसको विधानसभा में हारने के बाद एक सेकेंड भी सत्ता में रहने का अध‍िकार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement