गुजरात टूरिज्म के बाद अब मुंबई को प्रमोट करेंगे बिग बी

' कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में' का नारा देने वाले बिग बी अब मुंबई को भी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने की बात कर रहे हैं. शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान अभिताभ बच्च्न ने मुंबई के ट्रैफिक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ट्रैफिक के हालात सुधरकर इसे भी एक उम्दा टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन बनाया जा सकता है.

Advertisement
अमि‍ताभ बच्चन अमि‍ताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

' कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में' का विज्ञापन करने वाले अमिताभ बच्चन अब मुंबई को भी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट करने की बात कर रहे हैं. शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान अभिताभ बच्च्न ने मुंबई के ट्रैफिक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ट्रैफिक के हालात सुधारकर इसे शहर को भी एक उम्दा टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन बनाया जा सकता है.

Advertisement

बिग बी ने बताया कि देश भर से तमाम लोग यहां कई प्रोग्राम और रिएल्टी शो करने आते हैं. ऐसे में मॉर्डन फैसेलिटी के साथ और अच्छे होटल बनाकर उनके साथ ट्रिप को आरामदायक बनाने के बारे में सोचा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र का अपना एक बेहतरीन इतिहास रहा है और सरकार को इसे एक्सपलोर करना चाहिए. अगर उसके प्रचार के लिए मेरे सेवाओं की जरूरत है तो मैं तैयार हूं'.

बिग बी ने फिल्म इंडस्ट्री के काम को दर्शाने के लिए यहां एक फिल्म म्यूजियम की जरूरत पर भी जोर दिया. मुंबई में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की भी बात की जब वो यहां नौकरी की तलाश में आए थे. सपनों की इस नगरी में वो खुद को एक मुंबईकर मानने में गर्व महसूस करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement