मैं पूरी तरह अकेली हूं और इसी तरह रहने का इरादा है: पूजा भट्ट

अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने अपने प्रेम जीवन से जुड़ी अफवाहों को लेकर कहा कि वह पूरी तरह अकेली हैं और उनका इसी तरह रहने का इरादा है.

Advertisement
पूजा भट्ट पूजा भट्ट

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने अपने प्रेम जीवन से जुड़ी अफवाहों को लेकर कहा कि वह पूरी तरह अकेली हैं और उनका इसी तरह रहने का इरादा है. फिल्म 'जिस्म 2' की निर्देशक पिछले साल अपने पति मनीष मखीजा से अलग हो गई थीं. दोनों 11 साल तक साथ थे.

पूजा ने ट्विटर पर लिखा , मेरे प्रेम जीवन को लेकर अटकलें लगा रहे लोगों से कहना चाहूंगी कि मैं पूरी तरह अकेली हूं और मेरा इसी तरह रहने का इरादा है.

उन्होंने कहा, अगर कभी प्यार होता भी है तो ऐसे समय में जब आसपास शालीनता की कमी है, आपको मैं खुद इसके बारे में बताउंगी, कोई टैबलॉयड आपको इसकी जानकारी नहीं देगा.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement