सीलम वीरप्पा नाइडू का नाम सोमवार को अचानक ट्विटर की दुनिया में चर्चा में आ गया. दरअसल, हैदराबाद के सीलम ने OLA कैब सर्विस से मांग की कि उन्हें हिंदू ड्राइवर चाहिए. कंपनी ने इसके लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया. लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग की दुनिया में इसके बाद सीलम की खूब किरकिरी हुई, जिसके बाद आखिरकार उन्होंने माफी भी मांग ली.
सीलम ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'एक हिंदू होने के नाते मैं अक्सर हिंदू ड्राइवर को पसंद करता हूं. खासकर हैदराबाद में. कृपया हमें ड्राइवर चुनने का भी विकल्प दें.'
@Olacabs Being a Hindu i usually prefer Driver of Hindu Faith Only , Particularly in Hyderabad.. pls Give us a chance to Choose a Driver .
— Seelam Veerapa Naidu (@SVeerapaNaidu) April 6, 2015
इस ट्वीट के जवाब में OLA कैब सर्विस ने लिखा, 'माफ कीजिएगा. हम अपने ड्राइवरों के बीच धर्म को लेकर भेद नहीं करते.'
aajtak.in