हैदराबाद में मंगलवार को एक दंपति ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के इंद्रजीत नगर में केशव राव (36) और उनकी पत्नी वनजा (32) ने अपने बच्चों दीपक (5) और नंदिनी (3) को जहर देने के बाध फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार रात को हुई. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
लोगों के मुताबिक, केशव की मां नेत्रहीन हैं. वह उसी घर में रहती है, लेकिन उनका कहना है कि उसे नहीं पता कि सोमवार रात को क्या हुआ था? केशव एक छोटे व्यापारी के रूप में काम करता था. उसे व्यवसाय में काफी बड़ा नुकसान हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. केशव और उसकी पत्नी करीब 12 साल पहले कोलकाता से यहां आए थे. उन्होंने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उपर से व्यापार में घाटे ने उन्हें तोड़ दिया था.
aajtak.in