कत्ल कर मां-भाई की मदद से ठिकाने लगाना चाहती थी पति की लाश

चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली शहर में एक कार की डिकी में रखे सूटकेस से एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. यह मामला शनिवार रात के करीब एक बजे का है. एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने फोन करके पुलिस को सूचना दी कि दो महिलाएं और कुछ आदमी कार की डिकी में छिपाकर लाश ठिकाने लगाने की फिराक में हैं.

Advertisement
 पंजाब के मोहाली शहर की वारदात पंजाब के मोहाली शहर की वारदात

मुकेश कुमार

  • चंडीगढ़,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली शहर में एक कार की डिकी में रखे सूटकेस से एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. यह मामला शनिवार रात के करीब एक बजे का है. एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने फोन करके पुलिस को सूचना दी कि दो महिलाएं और कुछ आदमी कार की डिकी में छिपाकर लाश ठिकाने लगाने की फिराक में हैं.

Advertisement

इसके बाद पंजाब पुलिस ने मोहाली के फेज तीन के हाउस नंबर 116 में दबिश दी. वहां बीएमडब्लू कार की डिकी से लाश बरामद कर ली. इस बीच आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. मृतक की पहचान एकम ढिल्लों के रूप में हुई है. उसने 15 दिन पहले ये घर किराए पर लिया था. वह यहां अपने दो बच्चों और पत्नी सीरत कौर के साथ रहते थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की रात को सीरत कौर और एकम के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई. इस पर सीरत ने रिवॉल्वर से गोली चला कर पति को मौत के घाट उतार दिया. अपने भाई विनय प्रताप बराड और मां जसविंदर कौर की सहायता से एकम की लाश को सूटकेस में पैक किया. सीढ़ियों से घसीट कर कार की डिकी में रखने लगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लाश भारी होने की वजह से उन्हें सामने से गुजर रहे एक ऑटो चालक से मदद लेनी पड़ी. ऑटो चालक ने जब सूटकेस डिकी में रखा तो, उसके हाथ में खून लगा. वह डर गया. उसने चुपचाप पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस वहां पहुंचे, इस बीच आरोपी कोई बहाना बना कर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए.

एसएचओ बलजीनदर सिंह पन्नू ने बताया कि सीरत कौर, उसकी मां और भाई के खिलाफ एकम ढिल्लों की हत्या का मामला दर्ज हुआ है. तीनों आरोपियों की धर-पकड़ के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं. तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी तक हत्या के सही कारणों का पता नही चल पाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement