पत्नी की हत्या कर घर में छुपाया शव, जलाने की कोशिश में गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में एक शराबी पति ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर तीन दिन तक शव को घर में छुपाए रखा. बदबू आने पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से महिला के शव को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

यूपी के मेरठ में एक शराबी पति ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर तीन दिन तक शव को घर में छुपाए रखा. बदबू आने पर लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से महिला के शव को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, सोवा में सोमेन्द्र अपनी पत्नी ज्योति के साथ रहता था. दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी . ज्योति का मायका बंगाल में था. सोमेन्द्र शराब का आदी था. आए दिन पत्नी से झगड़ा करता रहता था. तीन दिन से मोहल्ले वालों ने ज्योति को नहीं देखा था. लोगों के पूछने पर सोमेन्द्र ने बताया कि वह मायके गई है.

शनिवार को मोहल्ले वालों को सोमेन्द्र के घर से बदबू का एहसास हुआ. धुआं उठते देख शक हुआ . इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्योति का शव घर से बरामद किया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग चुका था. उसको गांवडी गांव से गिरफ्तार किया गया.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement