मिस इंडिया कंटेस्टेंट के यौन उत्पीड़न के आरोप में पति अरेस्ट

बॉलीवुड के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को साल 2000 में मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही अपनी पत्नी से मारपीट और यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वर्सोवा पुलिस ने इस डायरेक्टर को गुरुवार रात गिरफ्तार किया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

बॉलीवुड के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को साल 2000 में मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही अपनी पत्नी से मारपीट और यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वर्सोवा पुलिस ने इस डायरेक्टर को गुरुवार रात गिरफ्तार किया.

'मिड डे' की खबर के मुताबिक, पीड़‍ित मॉडल का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही प्रताड़‍ित कर रहा था और बेटी के सामने ही उसके साथ जोर-जबरदस्ती करता था. दोनों की शादी 2007 में हुई थी. 36 वर्षीय यह मॉडल 'मिस इंडिया पेजंट' में टॉप 10 तक पहुंची थीं. इन दोनों की 6 साल की बेटी है और महिला का कहना है कि उसका पति बेटी को भी प्रताड़‍ित कर चुका है.

Advertisement

एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी बेटी के सामने ही पत्नी को जबरदस्ती पॉर्न फिल्में दिखाकर उसका यौन उत्पीड़न करता था. महिला ने कहा, 'मेरा पति शराब पीने के बाद मेरे साथ मारपीट करता था और बेटी के सामने ही मुझसे जोर-जबरदस्ती करता था.' वर्सोवा पुलिस स्टेशन के API रवि थेंगले ने बताया, 'आरोपी की पत्नी ने अप्राकृतिक सेक्स की शि‍कायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने उसे धारा 377 और 498A के तहत गिरफ्तार किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement