आजतक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' का बड़ा असर, गिलानी ने नईम खान को किया सस्पेंड

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के चेहरे बेनकाब होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement
ऑपरेशन हुर्रियत ऑपरेशन हुर्रियत

कमलजीत संधू / हिमांशु मिश्रा

  • श्रीनगर,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' से बेनकाब होने के बाद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने नईम खान को हुर्रियत से सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले शनिवार को आजतक के एक सवाल पर भड़का नईम खान प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर भाग निकला. इस दौरान उसने पाकिस्तान से मदद की बात भी स्वीकार की. वहीं, जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं के चेहरे बेनकाब होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

Advertisement

NIA ने हुर्रियत नेताओं को तलब किया है. जांच एजेंसी ने तरहीक-ए-हुर्रियत के नेता नईम खान, फरूक अहमद डार उर्फ विट्टा कराटे और गाजी जावेद बाबा को समन जारी कर पेश होने को कहा है. ऑपरेशन हुर्रियत से बौखलाए हुर्रियत नेता नईम खान ने कहा, 'मैं भारतीय मीडिया के प्रति जिम्मेदार नहीं हूं. मैं हुर्रियत नेताओं और स्थानीय मीडिया के प्रति जिम्मेदार हूं.' उसने स्टिंग वीडियो को बनावटी और प्रोपेगैंडा करार दिया.

कहा-स्टिंग में पुराना वीडियो इस्तेमाल किया गया
नईम खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी फंडिंग की बात कबूली. उसने कहा, 'इसमें पुराना वीडियो इस्तेमाल किया गया है. मैं मीडिया और भारत सरकार को चुनौती देता हूं. मेरी पत्नी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. मैं पूरे वीडियो को सार्वजनिक करने की मांग करता हूं.' हुर्रियत नेता ने कहा कि उसके आंदोलन को पैसे की जरूरत है. कोई आंदोलन सिर्फ 500 रुपये में नहीं चलता है. लोग आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और इसको फंड दे रहे हैं.

Advertisement

प्रेस कांफ्रेंस में कबूली पाकिस्तानी फंडिंग की बात
हुर्रियत नेता नईम ने कहा कि भारत में पाकिस्तान करेंसी पर कोई बैन नहीं है और कश्मीर में विरोध प्रदर्शन को पाकिस्तानी फंडिंग की बात कोई नई नहीं हैं. उसने कहा कि आंदोलन को चलाने के लिए हम पैसे क्यों न जुटाएं? इससे पहले आजतक का स्टिंग सामने आने के बाद NIA ने हुर्रियत नेताओं के खिलाफ जांच शुरू की थी. आजतक के इस स्टिंग में साफ हुआ था कि घाटी में पत्थरबाजी के लिए हुर्रियत को पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों और ISI से फंडिंग होती है.

स्कूल जलाने की बात से किया इनकार
हुर्रियत नेता ने कहा कि वह कभी अंडरग्राउंड नहीं हुआ. उसने स्कूल जलाने की बात से भी इनकार किया. उसने कहा कि हम स्कूल जलाने पर यकीन नहीं करते हैं. मीडिया हुर्रियत नेताओं को निशाना बना रही है. जब उससे आजतक के स्टिंग के बारे में पूछा गया, तो वह भड़क गया और प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर भाग निकला.

बेनकाब हुई हुर्रियत- बीजेपी
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने 'ऑपरेशन हुर्रियत' पर आजतक-इंडिया टुडे को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन ने पाकिस्तान और अलगाववादियों के बीच सांठगांठ को बेनकाब किया है. राव का कहना था कि अब ये बात जनता के सामने है कि पाकिस्तान हुर्रियत नेताओं की फंडिंग करता है. उनके मुताबिक हुर्रियत नेताओं की पोल खुल गई है इसीलिए उन्होंने आजतक के पत्रकारों के साथ मारपीट की है. राव ने नईम खान पर चोरी और फिर सीनाजोरी का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार, एनआईए और ईडी ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अब जल्द ही हुर्रियत नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता साबिर अली ने कहा कि नईम खान के बाद अब बाकी हुर्रियत नेताओं को भी ये कबूल करना चाहिए कि उनके आका पाकिस्तान में बैठे हैं. उन्होंने भी 'ऑपरेशन हुर्रियत' के लिए आजतक-इंडिया टुडे को बधाई दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement