इरमा तूफान से प्रभावित सिंट मार्टेन से 100 से ज्यादा भारतीयों को निकाला गया

कैरिबियाई द्वीप में तूफान इरमा ने तबाही मचा रखी है.100 से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को तूफान इरमा से प्रभावित सिंट मार्टेन से निकाला गया. इसके साथ ही भारतीय सरकार द्वारा अधिकृत स्पेशल फ्लाइट को कैरेबियाई द्वीप भेजा गया.

Advertisement
इरमा तूफान इरमा तूफान

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

कैरिबियाई द्वीप में तूफान इरमा ने तबाही मचा रखी है.100 से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को तूफान इरमा से प्रभावित सिंट मार्टेन से निकाला गया. इसके साथ ही भारतीय सरकार द्वारा अधिकृत स्पेशल फ्लाइट को कैरेबियाई द्वीप भेजा गया.

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि भारत सरकार द्वारा अधिकृत स्पेशल फ्लाइट कैरेबियाई द्वीप में 110 भारतीय और भारतीय मूल के लोगों के पास पहुंच गई है, जो लोग सिंट मार्टन से निकाले गए हैं.

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को तूफान से प्रभावित सिंट मार्टेन के द्वीप से निकालने की व्यवस्था की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिंट मार्टेन से भारतीय नागरिकों की निकासी हमारे लिए प्राथमिकता है.

सिंट मार्टन, जो संयुक्त रूप से फ्रांस और नीदरलैंड्स द्वारा संचालित है.  पिछले हफ़्ते तूफान के बाद कैरीबियाई द्वीपों पर कहर टूटा. द्वीप पर बड़े पैमाने पर विनाश हुआ.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement