नेपाल में मानव तस्करी का खतरा, अलर्ट पर एयरपोर्ट

नेपाल में 25 अप्रैल में आए भूकंप ने सब तबाह कर दिया. अब भी लोग अपनों को तलाश रहे हैं, लेकिन इस बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि वहां महिलाएं और बच्चे मानव तस्कर का शिकार न हो जाए.

Advertisement
नेपाल में भूकंप से तबाही नेपाल में भूकंप से तबाही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

नेपाल में 25 अप्रैल में आए भूकंप ने सब तबाह कर दिया. अब भी लोग अपनों को तलाश रहे हैं, लेकिन इस बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि वहां महिलाएं और बच्चे मानव तस्कर का शिकार न हो जाए.

नेपाल लंबे समय से मानव तस्करी का केंद्र रहा है और अब इस हालात में ये आशंका तेज हो गई है कि तस्कर इसका फायदा न उठाए. हालांकि, सभी सीमा चौकियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं.

Advertisement

आईजीआई एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विभाग और एयरपोर्ट पुलिस हाई अलर्ट पर है. सूत्रों के मुताबिक, विशेषज्ञ टीम भी यात्रियों की गतिविधि‍ और बॉडी लैंग्वेज पर नजर बनाए हुए हैं.

सीआईएसएफ भी अपने काम में जुटी हुई है. इमिग्रेशन विभाग के सूत्र ने बताया, 'हम लगातार पुलिस के संपर्क में है और जैसे ही किसी यात्री की संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तभी दिल्ली पुलिस को खबर दे देते हैं. खासतौर पर उन यात्रियों पर नजर रखी जा रही है जो पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा दस्तावेजों की भी अच्छे से जांच की जाती है.

मानव तस्करी के बारे में पूछने पर एक अधिकारी ने कहा, 'ये एक चुनौति है. यहां पहले भी ऐसा होता आया है. अगर सभी कागजात सही है, तो ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. तभी कुछ हो सकता है जब कोई शिकायत करे, लेकिन हम इसके प्रति सचेत और सतर्क हैं.'

Advertisement

एयरपोर्ट पुलिस ने टर्मिनल के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी है. एक एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा, 'हमने पहले ही बहुत तैयारी की हुई है. हम कुछ प्रारंभिक उपाय कर रहे हैं. आमतौर पर सड़क मार्ग जांच के दायरे में है, लेकिन हम यहां भी सतर्क है.' इसके अलावा पुलिस ने हॉकरों, टैक्सी बूथ, टैक्सी यूनियन को भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को सूचि‍त करने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement