राजसमंद हत्याकांड: मानवाधिकार आयोग ने कहा- पशु भाग्यशाली, वो मानव नहीं

मानवाधिकार आयोग 19 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने स्वप्रेरणा से संज्ञान लेते हुए यह पत्र राज्य सरकार और राजसमंद पुलिस को भेजा है.

Advertisement
हत्यारोपी शंभू दयाल हत्यारोपी शंभू दयाल

शरत कुमार / रणविजय सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:34 AM IST

राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर क्रूर तरीके से हत्या कर वीडियो बनाने के मामले में अब मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने इस मामले पर कहा, आज पशु सोच रहे होंगे कि वो भाग्यशाली हैं कि वो मानव नहीं है. राज्य मानवाधिकार आयोग ने राजसमंद की घटना पर बेहद अफसोस जताते हुए इस बारे में पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट राजसमंद के पुलिस अधीक्षक और राज्य सरकार से मांगी है.

Advertisement

मानवाधिकार आयोग 19 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया ने स्वप्रेरणा से संज्ञान लेते हुए यह पत्र राज्य सरकार और राजसमंद पुलिस को भेजा है. मानव अधिकार आयोग ने लिखा है कि जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसका पूरा वीडियो बनाया गया वो मानव जगत को आहत करता है. लोग कहते थे कि इंसान नहीं पशु है, लेकिन जिस तरह की घटना हुई उससे पशु सोच रहे होंगे कि वो भाग्यशाली हैं जो मानव नहीं है.

राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि आखिर क्यों इस तरह के वीडियो बनाए गए और वीडियो बनाकर हर जगह इसे प्रसारित किया गया. मानवाधिकार आयोग के पत्र के अनुसार इस वीडियो को देखने के बाद से लोग पूरी तरह से विचलित हो रहे हैं. मानवाधिकार आयोग ने लिखा है, किसी ने कहा है कि मानव रचयिता की सर्वश्रेष्ठ कृति है, इस घटना के बाद इस कथन का औचित्य समाप्त हो चुका है.

Advertisement

इस मामले में बर्बरतापूर्ण तरीके से एक व्यक्ति की हत्या की जाती है और वह जीवन की भीख मांग रहा है. एक व्यक्ति हत्या करता है और दूसरा वीडियो बनाता है. यानी दोनों दोनों ही व्यक्तियों को जरा भी दया नहीं आती है. निश्चित रुप से मानवता के लिए क्रूरतम मामला है, जो क्रूरता की सभी सीमाओं को पार कर चुका है. ऐसे में 19 दिसंबर को राज्य मानवाधिकार आयोग इस मामले में सुनवाई करते हुए यह तय करेगा कि आखिर एक इंसान इतना हैवान क्यों बना और उसके पीछे की कहानी क्या है.

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें आरोपी शंभू दयाल मृतक भुट्टा शेख को पहले जमकर मारता पीटता है. इसके बाद उसे धारदार हथियार से काट देता है. उसका इतने से भी मन नहीं भरता, तो अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर उस पर छिड़कता है. फिर उसे आग के हवाले कर देता है. इस वारदात से इलाके में सनसनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement