IGI एयरपोर्ट पर 38 लाख रुपये की विदेशी करेंसी जब्त, महिला से पूछताछ

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक महिला के पास से 38 लाख रुपये की विदेशी करेंसी जब्त की गई है. महिला की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने रोकर उसकी जांच की, तो दंग रह गए. महिला के पर्स में बड़ी संख्या में विदेशी नोट मौजूद थे. पुलिस विदेश करेंसी जब्त करते हुए महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

Advertisement
महिला किर्गिस्तान की रहने वाली है महिला किर्गिस्तान की रहने वाली है

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक महिला के पास से 38 लाख रुपये की विदेशी करेंसी जब्त की गई है. महिला की संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने रोकर उसकी जांच की, तो दंग रह गए. महिला के पर्स में बड़ी संख्या में विदेशी नोट मौजूद थे. पुलिस विदेश करेंसी जब्त करते हुए महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार को सुबह करीब 10.45 बजे एक महिला सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश करती हुई जा रही थी. तभी सुरक्षाकर्मियों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ. उसे जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने के बाद उसके पर्स से करीब 38 लाख 45 हजार रुपये की विदेशी करेंसी बरामद हुई. महिला किर्गिस्तान की रहने वाली बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम बल्ताबेवा जुखरा है. वह एयर मानस की फ्लाइट पकड़ने वाली थी. सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर तुरंत सीमा शुल्क अधिकारियों को सूचित किया. एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए. इसके बाद एक और बैग बरामद हुआ है, जो महिला का बताया जा रहा है, लेकिन वह इंकार कर रही है.

बताते चलें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार विदेशी करेंसी जब्त की गई है. इससे पहले एक करोड़ की विदेशी करेंसी बरामद हुई थी. एयरपोर्ट स्थित बाथरूम में विदेशी करेंसी को एक्सचेंज किया जा रहा था. उसी दौरान डीआरआई की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. विदेशी करेंसी में सऊदी रियाल, दिरहम और यूएस डॉलर शामिल था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement