काबुल एयरपोर्ट के पास आत्मघाती हमला, 17 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने राजनयिक आवास के पास विस्फोट कर दिया. हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.

Advertisement
Kabul Blast Kabul Blast

aajtak.in

  • काबुल,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने राजनयिक आवास के पास विस्फोट कर दिया. हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह हमला हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की सड़क के साथ एक शॉपिंग केंद्र काजी प्लाजा के सामने हुआ. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घटनास्थल के पास अफगानिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय और अमेरिकी दूतावास स्थित हैं. इस हमले का निशाना नाटो सेनाओं के साथ काम कर रहा एक विदेशी काफिला था, जो हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर आगे बढ़ रहा था.

Advertisement

घटनास्थल से घने काले धुएं को उड़ते हुए देखा जा सकता था. घटना काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अमेरिकी दूतावास के पास की है. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक वाली कार से वहां धमाका किया. यह जगह सुप्रीम कोर्ट से 200 मीटर की दूरी पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement