आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा- गुड मॉर्निंग, हम बिहार चुनाव जीत रहे हैं

आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सस्पेंस खत्म हो जाएगा. सुबह 8 बजे से ही बिहार के 39 मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. हर केंद्र पर धारा 144 लागू है. चुनाव आयोग ने जीत के जुलूस पर रोक लगा दी है. चुनाव परिणाम आने से पहले रविवार सुबह लालू यादव ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उधर, एनडीए ने भी ताल ठोकी है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी जीत पक्की है.

Advertisement
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद

अमरेश सौरभ

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सस्पेंस खत्म हो जाएगा. सुबह 8 बजे से ही बिहार के 39 मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. हर केंद्र पर धारा 144 लागू है. चुनाव आयोग ने जीत के जुलूस पर रोक लगा दी है. चुनाव परिणाम आने से पहले रविवार सुबह लालू यादव ने महागठबंधन की जीत का दावा किया है. उधर, एनडीए ने भी ताल ठोकी है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी जीत पक्की है.
 
शरद यादव ने कहा- हम जीत रहे हैं चुनाव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि NDA से हमारी सीधी लड़ाई थी. हम चुनाव जीत रहे हैं. हमें कम से कम 150 सीटें मिलेंगी. बिहार की जनता को बहुत-बहुत बधाई.


महागठबंधन को मिलेगी बहुमत
जेडीयू नेता लल्लन सिंह ने कहा कि महागठबंधन को 140 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बहुत ही खराब भाषा का इस्तेमाल किया था. ये उनके पद को शोभा नहीं देता.

लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा- अब हम जीत रहे हैं. ये बिहार की जनता की जीत है.

रविवार सुबह पटना में अपने घर पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा- गुड मॉर्निंग. हम बिहार चुनाव जीत रहे हैं. 190 सीटें जीतेंगे.

लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा- मैं और मेरे भाई तेज प्रताप डिप्टी सीएम की रेस में नहीं हैं. सरकार में हमारी भूमिका वरिष्ठ नेता तय करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement