कंगना-रितिक कंट्रोवर्सी में बीते कुछ दिनों से लगातार नये-नये मोड़ सामने आ रहे हैं. इस मामले में रितिक के चुप्पी तोड़ने के बाद से बॉलीवुड सेलेब भी इस मुद्दे पर उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में रितिक से भी काफी कुछ और कहने-सुनने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन मंगलवार सुबह रितिक ने ट्विटर पर दो पेज का एक और लेटर लिखकर बता दिया है कि वह अब और कुछ नहीं कहेंगे.
इस एक्टर ने पहले ही कर दिया था रणबीर-कंगना के अफेयर का खुलासा!
हाल ही में रितिक एक टीवी चैनल पर इस मुद्दे पर खुलकर बात करते नजर आए थे. इससे पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट भी लिखी थी. जहां उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखा था.
इस लेटर में रितिक आगे लिखते हैं, '' मीडिया हमारे समाज का अहम हिस्सा है और उन्हें पता होना चाहिए कि ज्यादा बात होने से ये मुद्दा खतरनाक साबित हो सकता है. मैं मीडिया को सलाह देने वाला कोई नहीं होता हूं, लेकिन इस मामले को तथ्यों के अनुसार ही कवर किया जाना चाहिए. इससे हम में से कई लोगों को चैन की सांस लेने को मिलेगी.''
कंगना मामले में रितिक पर था दबाव, इस वजह से दी 766 शब्दों में सफाई
उन्होंने अपने फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहते हुए लिखा-''जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया, मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहूंगा. लेकिन मेरी सभी दोस्तों और शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट है कि इस मुद्दे पर किसी की भी तरफदारी न करें. ये कोई कॉन्टेस्ट नहीं है. मेरे ये सब कहने का मतलब इस मुद्दे को यहीं खत्म कर देना नहीं है. बस मैं इतना चाहता हूं कि इसमें पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जाए.
''टीवी इंटरव्यू देते हुए अनकंफर्टेबल था मैं''
बता दें कि हाल ही में दिए गए टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो इस शो में आने के लिए अनकंफर्टेबल भी थे, लेकिन वो सबके सामने अपनी बात रखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी मर्द या औरत से लड़ाई नहीं की है. मेरे तलाक के समय भी कोई लड़ाई नहीं हुई थी. मैं किसी के सामने कुछ बोलना नहीं चाहता था. मुझे डर था कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया जाएगा. अगर मैं स्ट्रॉग शब्दों का प्रयोग करूंगा, तो लोग मुझे आक्रामक समझेंगे. अगर मैं अपनी भावनाओं को जाहिर करूंगा, तो लोग मुझे कमजोर समझेंगे.
4 साल मैंने बहुत सहा, अब चुप रहना कमजोरी होती- रितिक रोशन
यदि में सड़क पर चल रहा हूं और कोई मुझे गाली दे, तो सही यही होगा कि मैं चलता रहूं, क्योंकि उससे मेरी जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. लेकिन कोई मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दे, जिससे मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचे, तब चुप बैठना कमजोरी होती है. चार साल हो गया है. मुझे लगता है मैंने बहुत सह लिया.''
पहले लिखा था 766 शब्दों का लेटर
बताया जाता है कि परिवार के दबाव में ही रितिक ने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया था. इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर 766 शब्दों की पोस्ट में लिखा था- जब सच कटघरे में खड़ा हो जाता है, तो समाज, परिवार और बच्चे सबको भुगतना पड़ता है.वैसे जब कंगना ने नेशनल टेलीविजन पर रितिक से माफी मांगने की मांग रखी थी, तब भी उनके परिवार ने उनसे चुप्पी तोड़ने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अब परिवार के ही लोगों ने उन्हें समझाया है कि उनकी चुप्पी का गलत मतलब निकाला जा सकता है, इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखना चाहिए.
हिमानी दीवान