सुपर 30 की शूटिंग खत्म होने पर ऋतिक ने टीम को दिया ये तोहफा

एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर-30 में नजर आएंगे. यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक होगी.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर-30 में नजर आएंगे. यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक होगी. फिल्म में आनंद की शुरुआती जिंदगी और उनके सुपर-30 के मिशन के बारे में बताया जाएगा. ऋतिक के अलावा भी फिल्म में 30 एक्टर्स हैं जो कि सुपर-30 के 30 स्टूडेंट्स का किरादर निभा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर की उम्र 20 साल या इसके आसपास बताई जा रही है.

Advertisement

फिल्म के दूसरे शूटिंग शेड्यूल के खत्म होने के वक्त ऋतिक ने इन सभी एक्टर्स को तोहफा देने का फैसला किया. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूट खत्म होने के वक्त वह उनके ब्रांड HRX के गिफ्ट हैंपर्स गिफ्ट रैप करा के पहुंच गए और सभी में बांट दिए. खबर है कि ऋतिक ने पर्सनली सभी को यह गिफ्ट हैंपर्स दिए जिसके बाद सभी लड़के काफी खुश नजर आए.

25 साल पुरानी है वीरे दी वेडिंग में करीना द्वारा पहनी गई ड्रेस

खबर है कि इन गिफ्ट हैंपर्स में ऋतिक ने टी-शर्ट्स, शूज और ट्रैक पैंट्स जैसी चीजें पैक कराई थीं. बात करें फिल्म सुपर-30 की तो बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement