ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया को 17 साल पूरे हो गए हैं. साल 2003 में आई ये फिल्म बच्चों की फेवरेट हुआ करती थी. हम सभी को पहली बार जादू को देखकर डर भी लगा था और बाद में उससे प्यार भी हुआ. इतना ही नहीं उस समय से लेकर आज तक हम सभी ऐसे ही दोस्त की तलाश कर रहे हैं, जो जादू की तरह हमारे साथ हर खुशी और गम में खड़ा रहे. फिल्म में जादू का सबसे गहरा रिश्ता रोहित यानी ऋतिक रोशन के साथ था और आज के खास दिन उन्होंने अपने इस दोस्त को याद किया है.
फिल्म कोई मिल गया में ऋतिक रोशन ने रोहित मेहरा के किरदार को निभाया था. रोहित एक स्पेशली एबल लड़का था, जो बड़े होने के बाद भी बच्चों जैसा था. बाहर दुनिया से आए एलियन जादू ने उसकी जिंदगी में बड़े बदलाव किए और रोहित एक सफल इंसान बना. रोहित और जादू ने हमें सिखाया कि अगर आपका दोस्त आपके साथ हो और सच्चा हो तो कुछ भी मुमकिन है. ऋतिक रोशन ने जादू की याद में एक प्यारा-सा वीडियो शेयर किया है.
ऋतिक को आई जादू की याद
ऋतिक रोशन ने जादू संग रोहित की दोस्ती दिखाता वीडियो शेयर किया है. इसमें आप रोहित और जादू के मिलने से लेकर जादू के वापस अपने घर जाने तक सबकुछ देखेंगे. वीडियो के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- कुछ दोस्तियां स्पेस और समय से परे होती हैं. उम्मीद है कि किसी दिन वे जरूर मिलेंगे. मिस यू जादू. #KoiMilGaya
अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, घर जाने की खबर पर जताई खुशी
प्रियंका चोपड़ा के घर आया नया मेहमान, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी खबर
बता दें कि कोई मिल गया का सीक्वल कृष और कृष 3 खूब पसंद किए गए थे. कुछ समय पहले ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने बताया था कि वे कृष 4 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. ऋतिक को पिछली बार फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ संग देखा गया था. इस फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया. कोरोना काल में ऋतिक जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हुए हैं.
aajtak.in