ग्रीक गॉड कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का चार्म कभी कम नहीं हुआ. हालांकि जब ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज हुई थी तब लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं. इतनी ज्यादा दीवानी कि उन्हें शादी के लिए 30 हजार प्रपोजल मिले थे.
स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में ऋतिक रोशन ने ये किस्सा उजागर किया. जनवरी 2000 में फिल्म रिलीज हुई थी और दिसंबर में ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन से शादी कर ली. जब ऋतिक ने शादी की तो करोड़ों लड़कियों के दिल टूटे. द कपिल शर्मा शो पर ऋतिक ने बताया कि डेब्यू फिल्म के बाद उन्हें शादी के लिए 30,000 प्रस्ताव मिले थे.
ऋतिक रोशन द कपिल शर्मा शो पर अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. कहो ना प्यार है की रिलीज के 19 साल बाद भी ऋतिक करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. हाल ही में फिल्म वॉर का गाना जय जय शिव शंकर रिलीज किया गया था जिसमें ऋतिक गुलाल से रंगे हुए काफी कूल लग रहे हैं.
मालूम हो कि इसी साल अमेरिका की एक एजेंसी ने ऋतिक रोशन को 'मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड' का खिताब दिया है. ऋतिक से पहले क्रिस एनविस, डेविड बेकहम और रॉबर्ट पैटिंसन इस खिताब को जीत चुके हैं. इस खिताब के बारे में बात करते हुए ऋतिक से जब उनके लुक का सीक्रेट पूछा गया तो उन्होंने कहा- ब्रोकली.
बाद में हंसते हुए उन्होंने कहा कि मजाक कर रहा हूं. दरअसल आपका लुक आपके किरदार पर निर्भर करता है. यदि आप अच्छा किरदार कर रहे हैं और उसे खुद में उतार रहे हैं तो वह प्राकृतिक रूप से आप जैसा नजर आने लगता है.
aajtak.in