डायरेक्टर आनंद एल राय की पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. लेकिन वे ऋतिक रोशन, सारा अली खान और धनुष को लेकर अपनी फिल्म से जबरदस्त कमबैक करने की प्लानिंग में थे. पर लगता है उनकी ये प्लानिंग कामयाब नहीं हो पाई. खबर है कि ऋतिक रोशन ने आनंद की इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद एल राय के साथ फिल्म करने को लेकर ऋतिक ने यह बात कही है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपको इस तरह की खबरों को मानना चाहिए. जब तक मैं अपनी अगली फिल्म के बारे में नहीं बताता मुझे नहीं लगता कि आप मुझसे पहले मेरी फिल्म के बारे में जान सकते हैं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है पहले मुझे देखने दें कि मुझे कौन सी फिल्में करनी चाहिए. मैं आपको जरूर बताऊंगा.' फिलहाल उनके बयान से एक बात तो साफ है कि वे आनंद की फिल्म में अभी काम नहीं कर रहे हैं. ऋतिक ने आनंद को भी फिल्म में काम नहीं करने की जानकारी दे दी है. लेकिन फिल्म ना करने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
ऋतिक की वॉर को मिली ग्रैंड सक्सेस
ऋतिक पिछली बार फिल्म वॉर में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने देश-विदेश में धमाल मचाया. वार को वर्ल्डवाइड ग्रैंड सक्सेस मिली. फिल्म में एक्शन से लेकर दोनों स्टार्स के डांस को काफी पसंद किए गया.
इससे पहले ऋतिक की सुपर 30 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कारोबार किया था. खबर है कि सुपर 30 को लेकर हॉलीवुड रीमेक बनने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो राइटर संजीव दत्त के इंग्लिश में इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की खबरें हैं. दूसरी ओर खबर ये भी है कि अमेरिका में एक प्रोडेक्शन कंपनी के एजेंट सुपर 30 के ओरिजनल फिल्म के निर्माताओं से मिले. उन्होंने हॉलीवुड रीमेक के लिए बातचीत की है.
aajtak.in